सीतामढ़ी: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कोरबार जारी है. इसको लेकर प्रतिबंधित जब्त देसी और विदेशी शराब को जिलाधिकारी के निर्देश मंगलवार को नष्ट किया गया.
सीतामढ़ी: डीएम की मौजूदगी में सैकड़ों लीटर शारब को किया गया नष्ट
सीतामढ़ी में पुलिस की ओर से जब्त शराब मंगलवार को नष्ट किया गया. इस दौरान डीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
उत्पाद अधीक्षक पुलिस, उपाधीक्षक और संबंधित अंचलाधिकारियों की उपस्थिति में कुल 42 अभियोगों में 533.300 लीटर शराब, 1474.500 लीटर देसी शराब और 309.825 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण कमलदह स्थित हैदरा राइस मिल में किया गया.
डीएम ने दी जानकारी
इस संबंध में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले में अभियान चलाकर प्रतिबंधित देसी और विदेशी शराब जब्त किया गया था. जिसकी विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई है. साथ ही आगे भी शराब तस्कर के विरोध अभियान जारी रहेगा.