सीतामढ़ी: जिले में समाहरणालय कार्यलय में लोगों ने जमकर हंगामा किया. सड़क की मांग को लेकर लोग हंगामा कर रहे थे. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि इनकी समस्यायों का जल्द समाधान किया जाएगा.
सीतामढ़ी: सड़क की मांग को लेकर लोगों ने DM कार्यालय का किया घेराव, प्रशासन ने दिया आश्वासन
जिले के कुष्ट कॉलोनी के लोग सड़क की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंच कर हंगामा किया. प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.
जिले के कुष्ट कॉलोनी के लोग सड़क की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंच कर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि बांध किनारे कुष्ठ कॉलोनी बसा हुआ है. दो वर्ष पहले डीएम डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने इस कॉलनी का नाम बदल कर अपना कॉलोनी रख दिया. उस दौरान सड़क निर्माण करने की बात कही थी. लेकिन आज तक यहां सड़क निर्माण नहीं हो सका.
जल्द समस्या का होगा समाधान
अपना कॉलोनी के एक तरफ नदी तो दूसरी तरफ रेलवे लाइन है. इससे लोगों को कॉलोनी में आने-जाने में काफी परेशानी होती है. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि अपना कॉलोनी में आने जाने के लिए तीन तरफ से रास्ता है. ग्रामीण जिस दिशा में सड़क की मांग कर रहे हैं. उस तरफ रैयती जमीन है. प्रशासन जमीन मालिक से बात करने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा.