सीतामढ़ी:समाहरणालय स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने कोरोना वायरस से बचाव के उपाय को लेकर आम लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इस क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी निरंजन सिंह अपने कार्यालय में हर आने-जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बता रहे हैं.
कार्यलय को होती है साफ-सफाई लोगों को किया जा रहा जागरूक
अधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि बिहार सरकार और जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के आदेश के बाद अल्पसंख्यक विभाग के तमाम कर्मियों के साथ वह भी लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. साथ ही सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि पेय पदार्थ में गर्म पानी के साथ नींबू जरूर लें, जिससे शरीर में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहेगी. वहीं, उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वह कार्यालय का सुबह और शाम सफाई करवाते हैंं.
बिहार में कोरोना संदिग्धों की संख्या 356
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. वहीं, प्रदेश में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार को भर्ती 20 में से 18 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अस्पताल में 356 संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा गया है. नीतीश सरकार पूरी तरह से एहतियात बरत रही है. कोरोना वायरस को लेकर बिहार में भी 31 मार्च तक तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है.