सीतामढ़ी: बिहार में मद्य निषेध कानून (Prohibition Of Liquor In Bihar) लागू है. जिसके कारण पुलिस प्रशासन लगातार शराब पीने और बेचने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. वहीं दूसरी ओर सरेआम बीच चौराहे पर एक शराबी के शराब पीने का वीडियो तेजी से वायरल (man drinking alcohol near police station) हो रहा है. वायरल वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह थाने से महज कुछ ही दूरी का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक सैंकड़ों लोगों के बीच खुलेआम शराब पी रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: ट्रैक पर लेटकर शराबी ने रुकवा दी ट्रेन, खड़ी रही बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल:बताया जा रहा है कि रीगा थाना क्षेत्र के रीगा मिल चौक पर एक व्यक्ति देसी शराब पी रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह शराबी मिल चौक पर आराम से देसी शराब पी रहा है और शराब पीने के बाद बोतल फेंककर झूमते हुए वहां से जा रहा है. वीडियो में खास बात ये है कि ये वीडियो थाना से महज कुछ ही दूरी का है. फिर भी शराबबंदी कानून का माखौल उड़ाया जा रहा है.