सीतामढ़ी: गुड़गांव से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जिले के 46 श्रमिक पहुंचे. स्टेशन पहुंचने के बाद उनकी स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उनके सामानों को सैनिटाइज किया गया. उन्हें मास्क, बोतल बंद पानी और खाना दिया गया. उसके बाद प्रवासियों को बस से उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 46 प्रवासी
गुड़गांव से चलकर दरभंगा वाया सीतामढ़ी पहुंचने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जिले के 46 श्रमिक पहुंचे. जिन्हें मास्क, पानी का बोतल और खाना दिया गया. साथ ही उनके सामानों को सैनिटाइज किया गया. उसके बाद उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा गया. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि गुड़गांव से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अधिकांश यात्री दरभंगा और आसपास के जिले के थे.