सीतामढ़ी:कोरोनावायरस को लेकर सरकार की ओर से राज्यभर में लॉक डॉउन घोषित किया गया है. जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों को भी बंद रखने का आदेश जारी है. इसके बावजूद कई प्रखंड मुख्यालयों में व्यवसायियों ने लॉक डाउन की अनदेखी कर अपनी दुकानों को खोल रखा था. जिसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी दल बल के साथ पहुंचकर दुकानों को बंद करवाया.
सीतामढ़ी में लॉक डाउन का मिलाजुला असर, कई प्रखंड मुख्यालयों में खुले रहे प्रतिष्ठान
कोरोनावायरस के कारण राज्य में लॉक डॉउन की घोषणा की गई है. फिर भी जिले में इस घोषणा की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां के व्यवसायी लॉक डाउन की अनदेखी कर अपनी दुकानें खोल रखे थे.
इस मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन ने सरकार को सहयोग नहीं करने वाले दुकानदारों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. हालांकि कई प्रखंड मुख्यालय के व्यवसायियों ने लॉक डाउन का समर्थन करते हुए खुद ही अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा.
जिला प्रशासन ने किया कार्रवाई
बता दें कि जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय में सबसे ज्यादा दुकानदारों ने लॉक डाउन का उल्लंघन किया. सुबह से ही अन्य दिनों की तरह सभी दुकानें और प्रतिष्ठान खुली रही. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी दिखी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रुनीसैदपुर के दुकानदार सरकारी नियम की अनदेखी कर अपनी आमदनी के लिए इस आपदा में जन सहयोग नहीं कर रहे हैं. हालांकि कुछ जागरूक लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन दोपहर बाद आवश्यक सेवाओं के अलावे खोली गई प्रतिष्ठानों और दुकानों को चेतावनी देकर बंद करवाया.