बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में ईद पर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, DM-SP ने किया मस्जिदों का दौरा

सीतामढ़ी में ईद पर्व (Eid Festival in Sitamarhi) के अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मंगलवार को डीएम और एसपी ने शहर के विभिन्न मस्जिदों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. शहर के चौक चौराहों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में ईद पर्व
सीतामढ़ी में ईद पर्व

By

Published : May 3, 2022, 3:44 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया (Celebration of Eid Festival) जा रहा है. पर्व को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसी क्रम में जिले के डीएम सुनील कुमार यादव और एसपी हर किशोर राय ने मस्जिदों और ईदगाहों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को दिशा निर्देश भी देते नजर आए.

यह भी पढ़ें:पटना में ईद पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, भीड़भाड़ इलाकों पर विशेष नजर

डीएम ने दी ईद की शुभकामनाएं:डीएम सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) ने जिले वासियों को ईद पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ईद की नमाज में मांगी गई दुआएं खुदा कबूल करते हैं. हम सब दुआ करें कि हम सबके बीच प्रेम, सद्भाव बढ़े और हमारे सम्मिलित प्रयास से सीतामढ़ी जिला निरंतर प्रगति की ऊंचाईयों पर बढ़ता रहे.

यह भी पढ़ें:रोहतास में ईद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

मस्जिदों में उमड़ी भीड़:ईद के मौके पर शहर भर के मस्जिदों और ईदगाहों पर नमाज अदा करने के लिए लोगों को भीड़ उमड़ी. लोगों ने एकदूसरे को गले लगाकर ईद पर्व की बधाईयां दी. साथ ही खुदा से अमन चैन की दुआ मांगी. बच्चों में ईद पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर सभी अपने पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details