सीतामढ़ी: तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्तने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को राजस्व, आंतरिक संसाधन और न्यायालय संबंधी वाद की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने दिए गए लक्ष्य का शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला परिषद के भूखंडों की जमीन बंदोबस्ती मामले की जांच करने का भी निर्देश दिया गया.
सीतामढ़ी: प्रमंडलीय आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की अहम बैठक
सीतामढ़ी में प्रमंडलीय आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. इस दौरान उन्होंने भूमि बंदोबस्ती के मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
कई विभाग की समीक्षा
प्रमंडलीय आयुक्त ने ऑनलाइन दाखिल खारिज, ऑनलाइन लगान वसूली, अभियान दशहरा ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, भू अर्जन, भूमि विवाद, नीलाम पत्र वाद आदि की स्थिति, अतिक्रमण, गैरमजरूआ मालिक आम भूमि की बंदोबस्ती, सैरात की बंदोबस्ती और वसूली के साथ-साथ भू अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण की समीक्षा की.
मामले की जांच का निर्देश
समीक्षा के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने जिला परिषद के भूखंडों के भूमि बंदोबस्ती के मामले की जांच का निर्देश डीएम को दिया. इसके अलावे आयुक्त ने जिलापरिषद के भूखंडों की बंदोबस्ती के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू की थी. जिसकी शिकायत के आलोक में प्रमंडलीय आयुक्त ने 3 सदस्यीय टीम बनाकर उस भूमि बंदोबस्ती के मामले की जांच करवाने के जांच के बाद जांच प्रतिवेदन जल्द उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है.
TAGGED:
प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक