सीतामढ़ी: समाहरणालय के विमर्श कक्षा में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त तरणजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति बैंकिग की बैठक हुई. तरणजीत सिंह ने कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर छोटे व्यवसायियों को हुई क्षति पर चिंता जाहिर की. साथ ही व्यवसायियों को ऋण प्रप्ती में होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली.
उप विकास आयुक्त तरनजीत सिंह ने बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए. इसको लेकर राज्य से लेकर केंद्र सरकार कई तरह की योजना चला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर लाने में बैंक कर्मियों का सहयोग अपेक्षित है.