बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DC और DDC ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, 9 परीक्षार्थी निष्कासित - DDC inspected examination centers in sitamarhi

सीतामढ़ी में अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जिसमें 9 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

Sitamarhi
DC और DDC ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

By

Published : Feb 2, 2021, 5:07 PM IST

सीतामढ़ी:प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार और प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह ने मंगलवार को कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया की पूरी कड़ाई के साथ परीक्षा ली जाए.

प्रभारी जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी तरनजोत सिंह ने एमपी हाई स्कूल मॉडल, आर.आर.एस महिला कॉलेज, राजकीय मध्य विद्यालय गीता भवन, सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और स्वयं 9 छात्रों को कदाचार करते पकड़ा. इस दौरान उन्होंन मौके पर उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को केंद्राधीक्षक को हटाने और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कदाचार पाए जाने पर संबधित केंद्राधीक्षक और शिक्षक पर भी जबाबदेही तय की जाएगी.

यह भी पढ़े:इस बार भी इंटर परीक्षा में कदाचार, नकल कराते अभिभावकों की तस्वीरें वायरल

9 परीक्षार्थी किए गए निष्कासित
इस दौरान उन्होंने सभी गश्ती दल, जोनल और सुपर जोनल दंडाधिकारियों को भी लगातार भ्रमणशील रहकर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है. सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल से विकास कुमार, सूर्यनारायण कुमार, सन्नी कुमार, अंकित राज, कमलेश कुमार, जय प्रकाश, प्रिंस कुमार, कुल सात परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. जबकि, आरआरएस कॉलेज से चंदन कुमार, राजकीय मध्य विद्यालय गीता भवन से प्रमोद कुमार निष्कासित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details