समस्तीपुर: मंगलवार की सुबह से जिले के लगभग सभी हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम के बदले इस मिजाज से लोगों की परेशानी बढ़ी है. वहीं, इससे सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हैं.
समस्तीपुर: तेज आंधी और बारिश से किसान परेशान, फसलों को हो रहा भारी नुकसान
जिले में कई जगह पर मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस बारिश में किसानों की खेत में लगी फसल भीग गई.
बेमौसम बारिश से किसान परेशान
दरअसल, ये समय गेहूं कटाई के लिए महत्वपूर्ण होता है. बारिश के कारण इस बार कई किसानों की फसल खेतों में ही भीग गई. यही नहीं जिले के कई स्थानों पर खेत में काटकर रखे गए गेंहू के गठ्ठर पानी से पूरी तरह गीले हो गये हैं. पानी के साथ-साथ तेज आंधी भी चल रही है. मिट्टी और फूस के घर को इस आंधी पानी ने तबाह कर दिया है. वहीं, बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में पेड़ भी गिरे हैं.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक-दो दिनों तक मौसम का असर कुछ इसी तरह रहने वाला है. वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ हिस्सों में वज्रपात भी की संभावना है.