सीतामढ़ी:शनिवार की देर रात एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने भारत-नेपाल की सीमा सोनवर्षा के पास से अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी 51 के जवानों ने 2 अपराधियों को भारतीय सीमा के पिलर संख्या 327 के 200 मीटर की दूरी से हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है.
इंडो-नेपाल बॉर्डर से विदेशी हथियार समेत दो गिरफ्तार
सीतामढ़ी में एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक मैगजीन और 5 गोली बरामद किया गया है.
एक पिस्टल और मैगजीन बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की शिनाख्त सोनबरसा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव निवासी स्वारथ शर्मा के बेटे मनोज कुमार और निर्मल दास के बेटे अरुण कुमार दास के रूप में की गई है. वहीं एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 5 गोली और दो मोबाइल बरामद किया गया है.
क्या कहती हैं उप निरीक्षक
सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मनोज कुमार की उम्र 15 वर्ष है. पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी तस्करी का भी काम करते थे.