बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi News: भारत नेपाल के सोनबरसा बॉर्डर पर नेपाली शराब की तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी में भारत-नेपाल की सीमा से शराब तस्करी कर रहे तस्कर के साथ भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की गई है. शराब, वाहन और तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले किया गया है. जहां उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 2:38 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत नेपाल की सीमा पर इन दोनों मादक पदार्थ सहित शराब की तस्करी जोरों पर है. ताजा मामला सोनबरसा का है, जहां भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने अलग-अलग स्थानों से रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से तस्करी कर ला रहे 810 बोतल नेपाली देसी शराब, 144 बोटल अन्य शराब के साथ एक चार चक्का वाहन और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-Sitamarhi News: भारत नेपाल की सीमा पर SSB की कार्रवाई, 4 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी लगातार कर रही है तस्करों को गिरफ्तार: गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के इंदरवा पंचायत स्थित सहोरबा गांव निवासी चन्द्र देव पासवान के पुत्र सन्नी कुमार पासवान के रूप में की गई है. संयुक्त कर्रवाई दल में सोनबरसा कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार ठाकुर, नरकटिया बीओपी कमांडर सहायक उप निरीक्षक लेख राज भाटिया, उप निरीक्षक निरत सिंह, जवान शेरसाह जहां और मेलु रजा शामिल थे.

"शराब, वाहन और तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले किया गया है. जहां थाना अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने उन पर उत्पाद अधिनियम के धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है."-जितेन्द्र कुमार ठाकुर, कंपनी कमांडर

1500 नेपाली शराब बरामद: वहीं इंदरवा बीओपी कमांडर निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी तापा गनीता जवान उमेश सिंह अन्य चार जवानों ने पिलर संख्या 319 लालबंदी दरबार गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया. जहां नेपाल से तस्करी कर ला रहे भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब के साथ एक चार चक्का वाहन 50 कार्टुन शराब जब्त की है. तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया. कंपनी कमांडर विजय कुमार ने बताया कि वाहन, शराब को सीतामढ़ी उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details