बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमित JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू ने आदर्श मतदान केंद्र पर किया मतदान

कोरोना वायरस से ग्रसित जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने शहर के आदर्श मतदान केंद्र पर मतदान किया.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Nov 3, 2020, 6:59 PM IST

सीतामढ़ी:कोरोना वायरस से ग्रसित सीतामढ़ी के जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने 5 बजे शहर स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर पर मतदान किया. मतदान से पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और कोविड-19 से जुड़े सारे एहतियात बरते गए.

मौके पर सीतामढ़ी से जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जिले की 8 विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है. पिंटू ने कहा डबल इंजन की सरकार के विकास को लेकर जनता पहले से ही मन बना चुकी थी. दूसरे चरण के इस मतदान में मतदाताओं ने जात-धर्म से ऊपर उठकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है.

जेडीयू सांसद के प्रचार को लेकर एनडीए में फूट
सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू पर सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ मिथिलेश प्रसाद का समर्थन नहीं करने का आरोप लग रहा है. एनडीए के कुछ नेता और कार्यकर्ता दबी जुबान में सांसद द्वारा आरोप लगा रहे हैं कि सांसद ने लोकतंत्र के इस पर्व में भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए अपने आप को चुनाव से दूर कर लिया. आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में सुनील कुमार पिंटू को राजद के सुनील कुशवाहा ने करीब 15,000 मतों से हराया था. हालांकि सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र भाजपा की परंपरागत सीट मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details