सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया है कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, सीतामढ़ी अन्तर्गत संचालित नियंत्रण कक्ष 24 घंटे के आधार पर तीन पालियों में कार्यान्वित है. जिसका दूरभाष नंबर 06226-250316 है. उन्होंने कहा कि तीनों पालियों में कार्य हो रहा है. इसमें तीनों पालियों में प्रोग्रामर, डाटा इंट्री ऑपरेटर और आईटी ब्वॉय प्रतिनियुक्त हैं. कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम व बचाव कार्य के दौरान स्वास्थ विभाग ने तीन पालियों में तीन डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त किया है. जो 104 से स्थानांतरित किए गए हैं. जो चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक सलाह देते हैं.
7 अलग-अलग कोषांगों का गठन
कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम और बचाव कार्य के लिए 7 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है. इसका प्रभाव इससे देखा जा सकता है कि 17 अप्रैल तक जिले में कोरोना से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं पाया गया है. 17 प्रखंडों के कुल 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 108 संदिग्ध व्याक्तियों को रखा गया है. जो निरंतर चिकित्सकों की निगरानी में है .