सीतामढ़ी : जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बथनाहा प्रखंड में चमड़े के सामान के उत्पादन से संबधित क्लस्टर उद्घाटन किया. जिले में कोरोना काल में विभिन्न राज्यों से लौटे कुशल श्रमिकों को अपने ही राज्य और जिले में रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर काम किया जा रहा है. सरकार के दिशा निर्देश में किये गए प्रयास का अब सकरात्मक परिणाम दिखाई पड़ने लगा है.
सीतामढ़ी में प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार, नवप्रवर्तन क्लस्टर योजना ने पकड़ी रफ्तार
योजना के तहत चमड़े के सामान जूते, चप्पल, बेल्ट का निर्माण किया जाना है. योजना अंतर्गत चयनित क्लस्टर को 10 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध करवाई जाती है. पढ़ें पूरी खबर...
जिला नवप्रवर्तन क्लस्टर योजना के तहत पांच चयनित क्लस्टर में से तीन क्लस्टर कार्य करने के लिए तैयार हो चुके है. इसमें एक रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर योजना का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया था, जिसका काम चल रहा है. वहीं, दूसरे क्लस्टर योजना का शुभारंभ महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीतामढ़ी द्वारा किया गया. इस क्लस्टर योजना में 10 श्रमिक को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जोड़ा गया है. साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से भी कई लोग लाभान्वित होंगे. इस योजना के तहत चमड़े के सामान जूते, चप्पल, बेल्ट का निर्माण किया जाना है. योजना अंतर्गत चयनित क्लस्टर को 10 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध करवाई जाती है.
स्वरोजगार के लिए बेहतर कदम
वर्तमान में रेडीमेड गारमेंट्स और चमड़े उद्योग से संबंधित पांच क्लस्टर का चयन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य प्रवासी श्रमिक भाइयों को अपने ही घर मे स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है. जिलाधिकारी के निर्देशन में बाहर से आये श्रमिक के दक्षता के आधार पर उनकी सूची भी बनाई गई थी, ताकि उनकी कार्य दक्षता के आलोक में उन्हें स्वरोजगार या रोजगार से जोड़ने के लिए कार्य किया जा सके.