बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi News: शराब के नशे में मुखिया और वार्ड सदस्य के बेटे में झड़प, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

सीतामढ़ी में परसा गांव में एक मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र शराब नशे में आपस में भिड़ गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच कराई तो दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 9:44 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार में मद्य निषेध कानून लागू है. शराब पीने और बेचने पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद सीतामढ़ी में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. ताजा मामला सुरसंड का है. यहां शराब के नशे में मरुकी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्या पुत्र में तू तू मैं मैं हो गई. देखते ही देखते यह विवाद झड़प में बदल गई और जोरदार हंगामा होने लगा. यह घटना मरुकी पंचायत के परसा गांव की है. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में शराब पीकर सड़क पर लेटा शराबी, पुलिस को हटाने में करनी पड़ी मशक्कत

दोनों के शराब पीने की हुई पुष्टिः स्थानीय लोगों ने इस भिडंत की पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मरुकी पंचायत के परसा गांव पहुंची और स्थानीय मुखिया राजेश कुमार व पंचायत समिति सदस्या पुत्र मरुकी ग्राम निवासी अभिषेक कुमार सोनू को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करना शुरू कर दिया. उसके बाद शराब पीने को लेकर सुरसंड थाना में ब्रेथ एनेलाइजर मशीन नहीं होने के कारण सुरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मशीन खराब होने की सूचना पर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह ने शराब पीने की पुष्टि के लिए मशीन जिला मुख्यालय से मंगा कर जांच की. जांच के दौरान दोनों के शराब पीने की पुष्टि हो गई है. यह जानकारी सुरसंड थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह ने दिया.

दोनों को भेज दिया गया जेलःइधर पुलिस ने दोनों को सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया. यहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में सीतामढ़ी मंडल कारा में भेज दिया गया. मामले को लेकर इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह ने कहा कि शराब पीने और बेचने वालों को पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं बख्शने वाली. सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details