बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'जंगलराज में लौट चुका है बिहार'..पुनौरा धाम में नीतीश पर जमकर बरसे BJP प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ मंच साझा किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला (Samrat Chaudhary attack on CM Nitish Kumar ) किया. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले जैसे बिहार में जंगलराज था. वह जंगल राज फिर से लौट चुका है. बिहार के लोग बिहार में ही सुरक्षित नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

By

Published : Apr 28, 2023, 8:56 PM IST

सीएम नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी का हमला

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बीजेपी के मिलन समारोह में एक बार फिर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chaudhary ) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक तौर पर वर्ष 2024 और 2025 के चुनाव में मिट्टी में मिला देने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की सरकार मजबूर और लाचार हो चुकी है. 2005 से पहले जैसे बिहार में जंगलराज था. वह जंगल राज फिर से लौट चुका है. बिहार के लोग बिहार में ही सुरक्षित नहीं है. पुनौरा धाम भाजपा के कार्यक्रम में जगतगुरु रामभद्राचार्य भी मंच पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः Nitish On Anand Mohan : 'काहे हंगामा कर रहे हैं?' आनंद मोहन की रिहाई पर CM नीतीश ने पूछा

नीतीश और लालू ने आनंद मोहन को जेल में सड़ायाः मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आनंद मोहन पर केस दर्ज कराने वाले लालू प्रसाद यादव हैं, तो वहीं उनको जेल में सड़ाने वाले नीतीश कुमार हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आते ही महागठबंधन को आनंद मोहन की जरूरत पड़ गई. नीतीश और लालू ने एक राजनीतिक समीकरण को साधने को लेकर आनंद मोहन को जेल से छुड़वाया. जबकि आनंद मोहन को पूर्व में ही जेल से निकल जाना चाहिए था, लेकिन महागठबंधन की सरकार ने राजनीति के तहत आनंद मोहन को सजा पूर्ण होने के बाद भी जेल में रखा.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक तौर पर वर्ष 2024 और 2025 के चुनाव में मिट्टी में मिला देंगे. आनंद मोहन पर केस दर्ज कराने वाले लालू प्रसाद यादव हैं, तो वहीं उनको जेल में सड़ाने वाले नीतीश कुमार हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आते ही महागठबंधन को आनंद मोहन की जरूरत पड़ गई. नीतीश और लालू ने एक राजनीतिक समीकरण को साधने को लेकर आनंद मोहन को जेल से छुड़वाया"-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

कई जेडीयू नेता बीजेपी में शामिलः सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश और लालू को यह नहीं पता है कि बिहार की जनता यह जान चुकी है कि नीतीश और लालू की मंशा क्या है. नीतीश और लालू फिर से बिहार को जंगलराज में धकेलना चाह रही है. सीतामढ़ी में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र साह के साथ बड़ा कुनबा जेडीयू को छोड़ भाजपा में शामिल हो गई है. देवेंद्र शाह के भाजपा नॉर्थ बिहार जेडीयू कमजोर हुआ है. देवेंद्र के साथ आज हजारों जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर सहित कई कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details