सीतामढ़ी:कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ संपर्क साध रहे हैं. सभी प्रखंडों में गरीब, असहाय लोगों की मदद करने का निर्देश दे रही हैं.
जिलाधिकारी ने दिहाड़ी मजदूरों को चिन्हित कर सरकारी सहायता जल्द से जल्द मुहैया कराने का आदेश दिया है. वहीं, ऐसे लोगों के घर पर खाद्य सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया है ताकि उन्हें खाने में कोई परेशानी ना हो. डीएम ने समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स कोविड की बैठक कर जिले में अबतक की गई कार्रवाइयों की समीक्षा
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
डीएम ने पुलिस अधीक्षक और एसडीओ को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम का कहना है कि लॉक डाउन लागू कर जिलेवासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकता है. बैठक उपस्थित अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर आमलोगों के बीच संदेश भी दिया.