सीतामढ़ी:बिहार में शराबबंदीको लेकर (liquor ban in bihar) सीतामढ़ी में पुलिस शराब तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को शराब तो नहीं मिली, लेकिन 40 किलोग्राम के करीब चांदी (40 kg silver found from vehicle in Sitamarhi) हाथ लगी. पुलिस ने बताया कि एलटीएफ की टीम शराब को लेकर बुधवार की रात पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ पर बछारपुर गांव के पास वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान ही एक स्कॉर्पियो से एलटीएफ ने 40 किलो चांदी बरामद की. इस मामले में वाहन के चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार-यूपी बॉर्डर पर कार से 1 करोड़ 30 लाख की 233 किलो चांदी बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
लगभग 23 लाख रुपये की है चांदीः अवैध शराब की खरीद बिक्री की रोकथाम के लिए एलटीएफ की टीम व पुपरी पुलिस वाहन जांच कर रही थी. एएलटीएफ टीम को इस दौरान शराब तो नहीं मिली, लेकिन एक स्कार्पियो के जांच के क्रम में 40 किलो चांदी बरामद की गई. बरामद किए गए चांदी का बाजार मूल्य लगभग 23 लाख रुपये बताया जा रहा है. पुलिस ने वाहन पर सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. थाने पर पुलिस द्वारा पूछताछ में हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने बताया कि दरभंगा से वह चांदी लेकर आ रहे थे. यह चांदी पीपी ज्वेलर्स बैरगनिया के संचालक का है. पुपरी पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्ति को उचित पहचान व पी आर बॉन्ड पर मुक्त कर दिया है.