सीतामढ़ी: जिले के मेहसौल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार नेशनल थाना क्षेत्र के नाहर चौक से 3 अपराधियों को धर दबोचा है. जिनके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद हुए हैं.
सीतामढ़ी: हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, व्यवसाई को लूटने की बना रहे थे योजना
शिवहर के एसपी संतोष कुमार ने भी मुख्यालय को पत्र लिखकर ये बता दिया था कि मुजफ्फरपुर रिमांड होम शातिर अपराधियों का सेफ्टी जोन बन गया है. ऐसे में जिले के डीएसपी ने रिमांड होम की गतिविधियों की पड़ताल की अनुशंसा की है.
मुजफ्फरपुर रिमांड होम से चल रहा था फरार
डीएसपी कुमार वीर धीरेन्द्र ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में से आदित्य कुमार नामक अपराधी खुद को नाबालिक बताकर लगातार रिमांड होम से फरार चल रहा था. वो कभी छुट्टी लेकर तो कभी बीमारी का बहाना बनाकर फरार था. फिलहाल वो मुजफ्फरपुर रिमांड होम से फरार होकर अपने साथियों के साथ जिले में एक व्यवसाई को लूटने की योजना बना रहा था. इसके पहले वो जिले में हत्या, लूट, डकैती सहित कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
DSP ने मुजफ्फरपुर रिमांड होम की अनुशंसा की
आदित्य कुमार ने गिरफ्तार होने बाद बयान दिया है, जिससे स्पष्ट होता है कि मुजफ्फरपुर स्थित रिमांड होम संदेह के घेरे में है. हालांकि शिवहर के एसपी संतोष कुमार ने भी मुख्यालय को पत्र लिखकर ये बता दिया था कि मुजफ्फरपुर रिमांड होम शातिर अपराधियों का सेफ्टी जोन बन गया है. ऐसे में जिले के डीएसपी ने रिमांड होम की गतिविधियों की पड़ताल की अनुशंसा की है.