शेखपुरा:जिले में इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीणों की ओर से पूजन और हवन कार्यक्रम किया जा रहा है. ग्रामीण कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मंदिरों में रामायण पाठ कर रहे हैं. ग्रामीणों का मानना है कि इस धार्मिक आयोजन से इंद्र देव प्रसन्न हो सकते हैं. जिससे जिले में अच्छी बारिश होने की संभावना होगी.
शेखपुरा: इंद्रदेव को मनाने के लिए मंदिरों में हो रहा रामायण पाठ का आयोजन
शेखपुरा में खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए गांव-गांव में विविध धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन हो रहे है. ऐसे में प्रखंड अंतर्गत आने वाले गांव डीहकुसुम्भा में अखंड रामायण जाप का आयोजन किया गया.
रामायण पाठ का आयोजन
बता दें कि जिले में इस साल बारिश बहुत कम हुई है. कम बारिश होने की वजह से कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है. मौजूदा समय में पानी की कमी के चलते रोपे गये धान के पौधे सुख रहे हैं. खेतों मे दरार पड़ गई है. आश्विन का महीना शुरू होते ही और लाकडाउन मे छूट के चलते धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ होने लगा है. देवी-देवताओं के मंदिरों में जहां हवन-पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं. वहीं, घरों में भी भजन कीर्तन किए जा रहे है.
बारिश न होने से किसान परेशान
मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसान परेशान और आमजन हलकान हैं. डीहकुसुम्भा के डाकस्थान चौक स्थित माता दुर्गा के मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है. यह पाठ कार्तिक महीने तक चलेगा. इसके बाद कन्याकुमारी के ज्योनार करवाकर महाप्रसादी वितरण के बाद पूजा का समापन होगा.