शेखपुरा: जिले की बरबीघा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान रंगे हाथों चोरी करते हुए युवक को पकड़ा है. पुलिस गश्त कर रही था इसी दौरान गैरेज में चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ दबोच लिया जबकि अंधेरे और कुहासे का फायदा उठाते हुए दो लोग भाग निकले. पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया है.
'पकड़े गए युवक ने अपने दो साथियों का नाम बताया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है' -जयशंकर मिश्र, थानाध्यक्ष