बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: गैरेज में चोरी करते युवक को पुलिस ने दबोचा

शेखपुरा की बरबीघा पुलिस ने गश्ती के दौरान गोपालबाद से चोरी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं मौका पाकर उसके दो साथी भागने में सफल रहे.

थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष

By

Published : Jan 24, 2021, 7:56 AM IST

शेखपुरा: जिले की बरबीघा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान रंगे हाथों चोरी करते हुए युवक को पकड़ा है. पुलिस गश्त कर रही था इसी दौरान गैरेज में चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ दबोच लिया जबकि अंधेरे और कुहासे का फायदा उठाते हुए दो लोग भाग निकले. पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया है.

'पकड़े गए युवक ने अपने दो साथियों का नाम बताया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है' -जयशंकर मिश्र, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-3 वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऑटो और बाइक बरामद

कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बरबीघा थाना पुलिस देर रात गोपालबाद रोड पर गश्ती कर रही थी. इसी दौरान हिंदुस्तान गैरेज में हलचल मालूम होने पर पुलिस ने देखा तो वहां कई लोग गैरेज से सामान लेकर जा रहे थे. तभी पुलिस को देखकर दो लोग भाग निकले जबकि पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से देशी कट्टा बरामद हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details