बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा जागरूक, मास्क पहनने की अपील

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग खुद मास्क पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाकों में जा-जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है.

shiekhpura
shiekhpura

By

Published : Jun 8, 2020, 8:27 PM IST

शेखपुरा: कोरोना वायरस बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को शहर में जागरुकता अभियान चलाया गया. जहां टीम के सदस्यों ने बाजार में दुकानदारों और खरीदारी करने लोगों से मास्क पहनने की अपील की. इसके अलावा अन्य सावधानियां भी बरतने को कहा.

स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने कहा कि अगर स्टे होम के अलावा अन्य सावधानियां बरतेंगे तो निश्चित ही हम कोरोना की जंग जीत सकते हैं. उन्होंने लोगों को बताया कि जब भी बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग करना ना भूलें. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखें.

मामूली बुखार पर कराएं जांच
विभाग के अधिकारी ने बताया कि घर आते ही साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं फिर सैनिटाइज करें. उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को घर में सीधा प्रवेश न दें और न ही किसी के घर जाएं. यदि किसी को मामूली बुखार या जुकाम हो तो तुरंत डॉक्टर से जाकर जांच कराएं.

देखिए खास रिपोर्ट

जांच के लिए दौड़ रहीं टीमें
डीपीएम ने बताया है कि जागरुकता अभियान के अलावा लोगों की जांच के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें लगातार दौड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कई टीमें अपने कार्य को अंजाम दे रही हैं. डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि शहर के चांदनी चौक, कटरा चौक, सब्जी मंडी, दल्लू चौक, शेखपुरा स्टेशन, गिरिहिंदा चौक, बुधौली बाजार आदि स्थानों पर लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस दौरान एसएमओ डॉ. कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह के अलावे स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details