बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाणा में फंसे 16 प्रवासी मजदूरों को गैर सरकारी संस्था ने पहुंचाया शेखपुरा

बिहार के सिवान जिले के रहने वाले अभिषेक कुमार ने 16 मजदूरों को 12 घंटे के अंदर बस उपलब्ध करवाकर शेखपुरा पहुंचाया.

16 प्रवासियों को पहुंचाया घर
16 प्रवासियों को पहुंचाया घर

By

Published : Jun 4, 2020, 1:13 PM IST

शेखपुरा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. जिसके कारण दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले मजदूरों की स्थिति बदतर हो गई है. रोजगार के अभाव में दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी अपने घर आने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यातायात अभाव होने के कारण उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हरियाणा में फंसे शेखपुरा के 16 प्रवासियों को सिवान के एक गैर सरकारी संस्था ने सुरक्षित घर पहुंचाया है.

16 प्रवासियों को पहुंचाया घर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में फंसे मजदूरों ने स्तुति वाणी फाउंडेशन के सदस्यों से मदद की गुहार लगाई. बिहार के सिवान जिले के रहने वाले अभिषेक कुमार ने इस पर पहल करते हुए अन्य साथियों के सहयोग से 12 घंटे के अंदर बस उपलब्ध कराया. इसके बाद सभी लोगों को शेखपुरा भेजा. अपने घर पहुंचे प्रवासी मजदूर महेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्होंने घर वापसी के लिए स्थानीय नेताओं से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन उन लोगों ने कोई पहल नहीं की. जिसके बाद संस्था से मदद की गुहार लगाई.

निजी बस के माध्यम से शेखपुरा भेजा
वहीं, संस्था के संचालक अभिषेक कुमार ने प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया. इसके साथ ही उन्हें अपनी तरफ से खाना-पानी उपलब्ध कराते हुए निजी बस के माध्यम से शेखपुरा भेजा. शेखपुरा पहुंचने के बाद प्रवासी मजदूरों ने राहत की सांस ली और संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details