शिवहर: जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए डीएम सज्जन राजशेखर ने विभिन्न प्रकार की दुकानों और प्रतिष्ठानों को तीन श्रेणियों में बांटा है और जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानों को अलग-अलग दिन खोलने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी
डीएम सज्जन राजशेखर ने कहा ‘किराना, मेडिकल, निजी क्लीनिक, अस्पताल, फल-सब्जी मंडी, पशु चारा, डेयरी, अनाज मंडी, मीट-मछली की दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, निर्माण साम्रगियों की दुकानें, साइकिल-मोटरसाइकिल की दुकान, मोची की दुकान, ऑटोमोबाइल व गैरेज प्रतिदिन खुलेंगे और रेस्टोरेंट्स से केवल होम डिलीवरी की जाएगी’