बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: RJD ने संगठन विस्तार को लेकर की बैठक, अतुना खातून बनीं उपाध्यक्ष

शिवहर में रविवार को राजद ने संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान अतुना खातून को महिला सेल का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया .

sheohar
अतुना खातून बनी उपाध्यक्ष

By

Published : Aug 16, 2020, 4:42 PM IST

शिवहर:जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजित कुमार झा की अध्यक्षता में रविवार को संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई.

संगठन का किया गया विस्तार
उक्त बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए अतुना खातून को महिला सेल का जिला उपाध्यक्ष, जोहरा खातून को शिवहर प्रखंड का सचिव, रामरती देवी को शिवहर प्रखंड का उपाध्यक्ष, शाहजंहा बेगम को गड़हीया पंचायत का उपाध्यक्ष और रहना बेगम को पिपराही प्रखंड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.

कई लोग रहे उपस्थित
सभी नवनियुक्त महिला पदाधिकारी को अजित कुमार ने द्वार पत्र दिया. मौके पर महिला सेल की जिलाध्यक्ष नीलम देवी, महिला सेल की प्रवक्ता रौशन आरा और नवनीत कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details