बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले की पुलिस ने करीब डेढ़ महीने बाद हरनाटाड़ के जंगल से फरार महिला नक्सली पुजा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. लौकरिया थाना कांड संख्या-48/20 के आलोक में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने शिवहर से गिरफ्तार कर आरोपी को बगहा लाया है.
बेतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरनाटाड़ जंगल से फरार महिला नक्सली गिरफ्तार
बेतिया के वाल्मीकिनगर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हरनाटाड़ के जंगल से फरार महिला नक्सली पुजा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की कार्रवाई में मारे गए 4 नक्सली
लौकरिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पिछले 9 और 10 जुलाई को थाना क्षेत्र के हरनाटाड़ वन क्षेत्र के जंगल में पुलिस एसटीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ नक्सली संगठन से मुठभेड हुई. जिसमे चार नक्सली मौके पर मारे गये थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि उस समय यह महिला नक्सली पुजा कुमारी फरार हो गयी थी. सूचना मिली कि वह शिवहर जिले में छिपकर रह रही है.
जांच में पुलिस
वहीं, इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने शिवहर में छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी की है. यह महिला नक्सली पूर्वी चम्पारण जिले के पकड़ी दयाल थाना के चैला ग्राम निवासी है. वहीं, इसके पिता भी नक्सली थे जो पहले ही मारे जा चुके हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि लौकरिया थाने में महिला से गहन पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.