शिवहर: शिवहर अंचल क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव निवासी मो अजीबुल मिस्त्री के घर गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई. इस अगलगी में अजीबुल मिस्त्री का पूरा घर जलकर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
अग्नि पीड़ित अजीबुल ने बताया कि आग लगने की खबर की सूचना फायर ब्रिगेड कार्यालय और स्थानीय अंचलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव को दी. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची. जबकि फायर ब्रिगेड कार्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर उनका घर जल रहा था. स्थानीय लोगों के तत्काल आग बुझाने के प्रयास के बाद भी घर को जलने से नहीं बचाया जा सका. घर में रखे अनाज, फर्नीचर, नकद और बर्तन के साथ साथ एक भैंस और दस बकरी भी आग की चपेट में आ गए.
नहीं पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी
अजीबुल ने बताया की वह मिस्त्री का काम करता है. उनके घर में इस कार्य के लिए रखे समान भी आग के कारण जल कर राख हो गए. इस अगलगी में उनका करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं अंचलाधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी पीड़ित परिवार के लोगोंं से नहीं बल्कि पंचायत सेवक से मिली. अंचलाधिकारी ने कहा कि जानकारी मिलते हीं उन्होंने राजस्व कर्मी को घटना स्थल पर भेज दिया. प्रतिवेदन प्रस्तुत होते ही अग्नि पीड़ित परिवार को सरकार से मिलनेवाली सहायता उपलब्ध करा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी क्यों नहीं पहुंची इसकी जांच की जाएगी.
गया (इमामगंज): जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत पकरडीह गांव में बुधवार की देर रात एक किसान के खलिहान में आग लगने से एक हजार पुआल का बोझा जलकर राख हो गया. अग्नि पीड़ित मुखिया अविनाश उर्फ टीमन सिंह के अनुसार असामाजिक तत्वों ने यह आग लगाई है. आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाना मुश्किल था. इस दौरान एक हजार पुआल का बोझा जल गया. वहीं पीड़ित ने स्थानीय थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.