शिवहरः जिले में डीएम सज्जन आर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 अंतर्गत निर्वाचक सूची का प्रचार प्रसार करने के लिए रवना किया गया है. मौके पर डीएम ने कहा कि अहर्ता तिथि 01.01.2021 के आधार पर निर्वाचक सूची में नाम पंजीकरण, विलोपन ,संशोधन और स्थान्तरण का दावा व आपत्ति की अंतिम तिथि 11 जनवरी है.
शिवहरः DM ने मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
युवा मतदाताओं के निर्वाचक सूची में पंजीकरण को लेकर अंगीभूत महाविद्यालय शिवहर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. एसडीओ ने छात्र-छत्राओं को निर्वाचक सूची में पंजीकरण और निर्वाचक होने के महत्व की जानकारी दी.
मतदान केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन
डीएम ने आगे कहा कि 10 जनवरी को सभी मतदान केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दावा और आपत्ति पत्र प्राप्त करेंगे. मौके पर एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास सहित कई लोग उपस्थित रहे.
छात्र-छात्राओं ने निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए जमा किया फॉर्म
वहीं युवा मतदाताओं के निर्वाचक सूची में पंजीकरण को लेकर अंगीभूत महाविद्यालय शिवहर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. एसडीओ ने छात्र-छत्राओं को निर्वाचक सूची में पंजीकरण और निर्वाचक होने के महत्व की जानकारी दी. उपस्थित छात्र-छात्राओं ने निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरकर जमा किया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास और कई शिक्षक उपस्थित रहे.