शिवहर:बिहार के शिवहर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच जिले में 73 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया (73rd Republic Day Celebration) गया. जिले भर मे जगह-जगह सरकारी, निजी कार्यालयों एवं राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में शान से तिरंगा लहराया गया. मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट मैदान मे आयोजित हुआ. जहां डीएम सज्जन आर ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान डीएम और एसपी अनंत कुमार राय ने परेड की सलामी ली. सलामी के बाद डीएम ने अपने संबोधन में जिले के विकास के लिए चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-RRB NTPC पर हंगामा: कहीं धू धूकर जली ट्रेन.. कहीं पुलिस पर बरसे पत्थर.. आश्वासन का बिहार में नहीं कोई असर
डीएम ने कहा कि सभी योजना पूर्ण होते ही जिले की तस्वीर बदल जायेगी. सभी जरुरतमंद लोगों को आवास और पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. प्रतीक्षा सूची को समाप्त करने की प्रक्रिया जारी है. ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिला परिषद कार्यालय में जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय. अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ आई ए अंसारी, पुलिस लाइन में एसपी अनंत कुमार राय, भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष कमलेश पांडेय, बंकुल महादलित टोले में अनुमंडल पदाधिकारी एवं लोजपा रामविलास कार्यालय में जिला अध्यक्ष विजय पांडेय ने झंडोत्तोलन कर तिरंगा को सलामी दी.