बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lady Constable shot in Chapra: छपरा में महिला कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

छपरा के बनियापुर में पदस्थापित महिला कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. उसे गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या की कोशिश (Lady constable attempt suicide in Chapra) क्यों की. पढ़ें पूरी खबर..

Lady Constable Firing Etv Bharat
Lady Constable Firing Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 6:56 PM IST

छपराः बिहार के छपरा में एक महिला कांस्टेबल ने खुद को गोली मार (Woman constable shot herself in Chapra) ली. आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या के इरादे से ऐसा कदम उठाया. गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उसे थाने में उपस्थित पुलिस के अधिकारी और कर्मी आनन-फानन में बनियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला कांस्टेबल की पहचान बनियापुर थाने में पदस्थापित मोनम कुमारी के रूप में की गई.

ये भी पढ़ेंः छपरा SDO के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, SP ने बतायी मौत की ये वजह

छपरा में महिला कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली :सारण जिले के बनियापुर थाने में पदस्थापित मोनम कुमारी ने शनिवार की दोपहर थाना परिसर में खुद को गोली मार ली. अविलंब थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए बनियापुर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल पहुंचने पर उसका उपचार किया गया. फिलहाल छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

सदर अस्पताल में विशेष निगरानी में हो रहा इलाजः इस बात की जानकारी मिलने पर एसपी सहित पुलिस के सभी वरीय अधिकारी छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए. वहीं पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि कैसे और किन परिस्थिति में उसने गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है. यह जांच का विषय है. फिलहाल अभी उसका फर्द बयान दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन अभी भी उसे छपरा सदर अस्पताल में विशेष निगरानी में रखा गया है.

सारण एसपी भी महिला कांस्टेबल को देखने पहुंचेः सारण एसपी डॉ गौरव मंगला भी महिला पुलिसकर्मी को देखने छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. सारण एसपी ने बताया कि गोली महिला कांस्टेबल के सिर में लगी है, लेकिन अंदर प्रवेश नहीं की है. महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या जैसा इतना बड़ा घातक कदम क्यों और किस परिस्थिति में उठाया. यह अब उसके बयान पर ही निर्भर करता है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"गोली महिला कांस्टेबल के सिर में लगी है, लेकिन अंदर प्रवेश नहीं की है. महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या जैसा इतना बड़ा घातक कदम क्यों और किस परिस्थिति में उठाया. यह जांच का विषय है. फिलहाल अभी उसका फर्द बयान दर्ज नहीं किया गया है"- डाॅ गौरव मंगला, एसपी, सारण

Last Updated : Jan 21, 2023, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details