सारण:जिले के छपरा में सामाजिक संस्था डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शांति अमन सेना एवं सारण इमाम काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में शहर के नगरपालिका चौक पर प्रसिद्ध इस्लामी जलसा अनाउंसर सह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश प्रवक्ता हाफिज साहेब रजा खान छपरवी के नेतृत्व में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई समाज के बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में वसीम रिजवी का पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें-सारण: पुलिस जमादार का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन
रजा खान छपरवी ने बताया कि वसीम रिजवी जो पूर्व में उत्तर प्रदेश शिया वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन रह चुके है और उन पर बहुत सारे गबन के भी आरोप सिद्ध हुए हैं. सीबीआई जांच भी स्वीकृति हो गई है. इसी वजह से बौखलाहट में आकर शांति और सद्भावना की प्रतीक पवित्र धर्मग्रंथ कुरान शरीफ के खिलाफ अनगिनत गतिविधियां कर रहा है, जो कि घोर निंदनीय है.
वसीम रिजवी का फूंका पुतला
संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता विधि मण्डल छपरा सियाराम सिंह ने कहा कि इस तरह की अनर्गल बातें करके देश में दंगा फसाद फैलाने की पूर्ण साज़िश हो रही है. ये देश और समाज के लिए खतरा है. संस्थापक अध्यक्ष डॉ. तशफ्फी हुसैन शाहेदीन ने कहा कि हमेशा से अमन सेना का लक्ष्य रहा है कि समाज में समानता और भेदभाव को खत्म करके अमन कायम किया जाए. लेकिन वसीम रिज़वी जैसे लोग देश को दंगों की आग में धकेलना चाहते हैं, ये हम भारतीय स्वीकार नहीं करेंगे.