बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: विजय सिन्हा बोले-'चाचा-भतीजे की सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है'

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इसके लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. भाजपा सारण में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों (saran Graduate Constituency) की जीत के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा छपरा पहुंचे. वहां उन्होंने वोटरों को कैसे लुभाया, पढ़िये विस्तार से.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा

By

Published : Mar 25, 2023, 8:39 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

छपरा:छपरा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क करने भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha in Chapra) आज शनिवार को छपरा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर महागठबंधन की सरकार हमला करते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ छल किया है. विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही शिक्षकों की हित की बात की है. नीतीश कुमार की सरकार ने शिक्षकों को विभिन्न श्रेणियों में बांटने का काम किया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार MLC चुनाव के लिए आज महागठबंधन उम्मीदवारों की होगी घोषणा

भाजपा उम्मीदवार को जीताने की अपीलः उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिक्षकों के स्थानांतरण एवं वेतन संबंधी विभिन्न मुद्दों को हमेशा ही सरकार के सामने रखा है. वित्त रहित शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का भी प्रयास हमेशा से भारतीय जनता पार्टी करती आ रही. यह चाचा भतीजा की सरकार बिहार के लोगों, शिक्षकों, बुद्धजीवियों को सिर्फ ठगने का काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से अपील की कि आप शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह को जीता कर भेजें.

बिहार में भाजपा की सरकार बनने वाली है: विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनने वाली है. उनकी सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. नीतीश कुमार को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी. अबकी चुनाव में उनकी हार पक्की है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुद्दे पर जो जांच कमेटी बैठाई गई है उसका क्या हुआ और अभी तक जांच रिपोर्ट क्यों नहीं आई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों उम्मीदवारों की जीत पक्की है, उनको अब रोकने वाला कोई नहीं है.

"नीतीश कुमार बराबर अपना स्टैंड बदलते रहते हैं. 10 लाख नौकरी देने की बात करते हैं, लेकिन आज 7 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं और नीतीश कुमार इस मामले में कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details