सारणः विजिलेंस विभाग ने छापेमारी कर भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को एक लाख 30 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तारकिया है. यह गिरफ्तारी छपरा के आईबी बंगलो स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय से की गयी है. वहीं, अभियंता की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- निगरानी टीम ने CI को 50 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा
ठीकेदार से घूस लेते गिरफ्तार
अधीक्षण अभियंता ठीकेदार से निर्माण कार्य के स्टीमेट को बढ़ाने के एवज में तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगे थे. जिसकी सूचना ठीकेदार इंद्रजीत सिंह ने निगरानी विभाग को दे दिया. इंद्रजीत सिंह की सूचना मिलते ही निगरानी विभाग की एक टीम डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गयी.
रिश्वत खोर इंजीनियर को पकड़ने के लिये अधिकारियों ने कार्यालय खुलने के पहले ही अपना जाल बिछा दिया. विजिलेंस विभाग अधिकारी सादी-वर्दी में आये थे. जैसे ही ठीकेदार इंद्रजीत कुमार सिंह रिश्वतखोर अधिकारी को घूस दिये. तभी अधिकारियों ने रंगे हाथों अधीक्षण अभियंता को दबोच लिया.
रंगे हाथ घूस लेते इंजीनियर को दबोचने के बाद विजिलेंस विभाग की टीम पटना मुख्यालय ले गयी.