छपरा:निगरानी(Vigilance) की टीम ने छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) में छापेमारी कर घूसखोर क्लर्कको गिरफ्तार किया है. उसे 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया है. पूछताछ के लिए फिलहाल उसे पटना ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस की पहलः अब घर बैठे ही कर सकेंगे पुलिस कंप्लेंट
छपरा सदर अस्पताल से गिरफ्तार किए गए कर्मचारी का नाम राकेश कुमार सिंह है. आरोप है कि वह सदर अस्पताल से प्रतिनियुक्ति पर पटना गए डॉ. संजीव रंजन से उनके बकाए तीन लाख रुपए के भुगतान करने के एवज में दस हजार रुपए बतौर रिश्वत ले रहा था.
दरअसल, डॉ संजीव रंजन ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी थी. जिसके बाद निगरानी की टीम ने शिकायत की जांच करते हुए सदर अस्पताल में जाल बिछाया और घूसखोर क्लर्क राकेश कुमार सिंह को डॉ संजीव रंजन से दस हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: छपरा: सोंधी नदी में डूबा युवक, प्रशासन के नहीं पहुंचने से आक्रोशित परिजनों ने की आगजनी
गिरफ्तार राकेश कुमार को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गई है. जहां उससे पूछताछ की जाएगी. आपको बताएं कि इसके कुछ दिन पहले निगरानी की टीम ने छपरा में पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को भी घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था.
इस छापेमारी टीम में निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय, अरुण पासवान, सुजीत सागर, इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल, सत्य नारायण राम, श्याम बाबू, सब इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी, आशीष कुमार और देवी लाल श्रीवास्तव सहित दर्जन भर अधिकारी शामिल थे.