छपरा: नगर थाना क्षेत्र के तेलपा पुलिस लाइन के पास दो गुटों के बीच भूमि विवाद के कारण जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में सोमवार की शाम को दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
भूमि विवाद में गोलीबारी
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घायलों में एक पक्ष के कपिल राय के 40 वर्षीय पुत्र मुकेश राय और दूसरे पक्ष के इदर राय 30 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र राय शामिल हैं. दोनों पड़ोसी हैं. दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद के कारण गोलीबारी की घटना देर शाम को हुई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे भी चले.
अफरा-तफरी की स्थिति
इस घटना के कारण वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जांच कर रही है. चिकित्सकों के अनुसार एक घायल मुकेश राय को कंधे पर गोली लगी है. जबकि दूसरे घायल इंदर राय को कमर के पास गोली लगी है.
जांच में जुटी पुलिस
दोनों पक्षों की ओर से कितनी चक्र गोलियां चलाई गयी? यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है. तनाव की स्थिति को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चली आ रही है.
इसी बात को लेकर सोमवार की देर शाम को दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई और इस दौरान गोलीबारी की भी घटना हुई है.