छपरा: बिहार के छपरा जिले में (Crime in Chhapra) छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई तलवारबाजी (Fencing Between Two Sides) में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में तीनों जख्मी युवकों को छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. एक की गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना (PMCH) रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-सारण में पैक्स अध्यक्ष पर चली गोली, तो तालाब में कूदकर बचाई जान
दरअसल, छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सियार मारवा टोला में दो पक्षों के बीच छेड़खानी को लेकर तलवारबाजी में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में तीनों जख्मी युवकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.
जख्मी युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सियार मारवा टोला निवासी सुदीना मांझी के 38 वर्षीय पुत्र अनिल मांझी, पाचू मांझी के 35 वर्षीय पुत्र बादल मांझी तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के बाजार समिति निवासी स्वर्गीय पशुराम साह का 40 वर्षीय पुत्र महेश साह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-NH-19 के दोनों किनारों पर बालू के ढेर से जाम.. प्रशासन ने सरकारी दर पर कराया नीलाम
इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छेड़खानी को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ है. जिसके बाद देखते-देखते तलवार और दाब चलने लगे. जिससे तीन युवक जख्मी हुए.