सारण:जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. जिले के छपरा नगर निगम अंतर्गत साहेबगंज में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं, सोमवार को कंटेनमेंट जोन में लोगों की ज्यादा सक्रिया की सूचना मिलने पर एसडीओ ने निरीक्षण किया.
इस निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट जोन में घूमने वाले लोगों और खुली हुई दुकानों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान उन्होंने दो ज्वेलरी की दुकानें खुली पाई, जिसे बंद कराया गया. इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्र में एक बाईक सवार को पकड़ा गया. जिस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए उसे नगर थाना को सौंप दिया गया.