छपरा:देश के कई राज्यों से बच्चा चोरी के आरोप में मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं, इस तरह की घटना के लिए बिहार पुलिस भी सक्रिय हो गई है. बात करें जिला पुलिस की तो छपरा एसपी हर किशोर राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इस तरह की घटनाओं के अफवाह से बचने की अपील की है.
छपरा: कानून हाथ मे लेने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कारवाई- एसपी
एसपी का कहना है कि इस तरह की अफवाह मिलते ही सबसे पहले पुलिस को सूचना दें. वहीं, उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी मामले में हिंसक न हों.
कानून हाथ में नहीं लेने की अपील
एसपी का कहना है कि इस तरह की अफवाह मिलते ही सबसे पहले पुलिस को सूचना दें. वहीं, उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी मामले में हिंसक न हों. कानून हाथ में लेने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मॉब लिंचिंग की घटना में लिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
बच्चा चोरी को लेकर उड़ाया जा रहा अफवाह
एसपी ने बताया कि जिले में आये दिन बच्चा चोरी की घटना को लेकर अफवाह उड़ायी जा रही है.उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ऐसी घटना को लेकर पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करें और मारपीट करने वाले लोग को रोककर रखें.