सारण(छपरा):बिहार के सारण जिले के डीएम राजेश मीणा (DM Rajesh Meena) ने आज छपरा सदर अस्पताल का दौरा किया. चूंकि डीएम के दौरे के बारे में अस्पताल प्रशासन को पहले से मालूम था तो उनके आने से पहले अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर दिया गया. ताकि डीएम जब आए तो फटकार सुनना ना पड़े. लेकिन मरीजों और उनके परिजनों ने डीएम के आगे पोल खोल दी और अस्पताल का हाल बता दिया .
यह भी पढ़ें:डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़के, सीएस को दिए कई निर्देश
मरीजों ने बताया कि आपके आने की सूचना पर बेडशीट बदले गए है. वार्डों में सफाई के विशेष इंतजाम किए गए है. दरअसल, डीएम अस्पताल में विशेष रूप से पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन करने आए थे. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया और मरीजों से उनका हालचाल जाना. मरीजों ने डीएम को अस्पताल में फैली अव्यवस्था और परिसर में फैली रहती गंदगी के बार में जानकारी दी. साथ ही अस्पताल की दूसरी समस्याओं से अवगत कराया.