छपरा: बिहार के छपरा के डोरीगंज तिवारी घाट परजिला प्रशासन की टीम ने छापा (Raid On Sand Mafia in Chhapra) मारा. यहां कारोबारी अवैध रूप से नाव का निर्माण कर रहे थे. जिस पर प्रशासन ने रोक लगा दिया और सामग्री जब्त कर ली गयी. पुलिस नाव का मोटर भी अपने साथ ले गयी. कार्रवाई के निर्देश सारण डीएम राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena) और सारण एसपी संतोष कुमार ने दिए थे. छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें:छपरा में बालू माफियाओं पर बड़ी कारवाई, करोड़ों का बालू जब्त
दूसरे घाटों पर भी टीम ने मारा छापा:उन्होंने बताया कि जिले के दूसरे घाटों पर भी छापा मारा गया है. यह कार्रवाई अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए किया जा रहा है. यहां छापे में अवैध नाव को जब्त किया गया है. साथ ही नाव का मोटर, रस्सी, गैस कटर वेल्डिंग मशीन, जनेटर, पाइप आदि साम्रगी भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. नाव के निर्माण अवैध रूप से नहीं किया जा सकता है. इसके बाद भी यह कार्य आगे भी किया जाता है तो दोषियों पर कानून कार्रवाई की जाएगी.