बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः हर हर महादेव के जयकारे के साथ 78 दिनों बाद श्रद्धालुओं ने किए बाबा हरिहरनाथ के दर्शन

सभी भक्तों ने मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान के दर्शन किए और पूजा की. मंदिर प्रशासन ने भी लोगों को सुरक्षा का ख्याल रखने को कहा.

हरिहरनाथ मंदिर
हरिहरनाथ मंदिर

By

Published : Jun 9, 2020, 12:00 PM IST

सारण (सोनपुर):जिले की मशहूर हरिहरनाथ मंदिर के पट खुलते ही वहां हर-हर महादेव के जयकार गूंज उठे. सरकार का आदेश मिलते ही मंदिर के नियमानुसार सभी की सुरक्षा और कोविड 19 से बचाव का पालन करते हुए पूजा अर्चना शुरू की गई.

78 दिन बाद मंदिर पहुंचे भक्त
कोरोना महामारी के लेकर सरकार ने सभी मठ मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पर रोक लगा दी थी. वहीं, अब 78 दिन के बाद सभी मठ मंदिरों को खोलने का आदेश दे दिया गया. जहां श्रद्धालु सोमवार के दिन मंदिर के गोलाकार राउंड में रहकर बारी-बारी से प्रवेश द्वार तक पहुंचे. उसके बाद भक्तों को सेनेटाइज किया गया. सभी भक्तों ने मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान का दर्शन किया और पूजा की.

मंदिर में पूजा करते लोग

ये भी पढ़ेंःआज से खुल गया पटना चिड़ियाघर, जानें से पहले पढ़ लें ये खबर

काफी प्राचीन है हरिहरनाथ मंदिर
बता दें कि यह मंदिर अपने आप मे अनोखा मंदिर है. जहां हरि और हर कि प्रतिमा एक साथ है. गंगा और गंडक नदी के संगम पर स्थित यह मंदिर काफी प्राचीन है. सबसे पहले गंगा और गंडक के संगम स्थल पर लोग पवित्र डुबकी लगा कर बाबा हरिहर नाथ का दर्शन करते हैं. महाभारत काल में प्रसिद्ध गज और ग्राह की लड़ाई भी यहीं हुई थी. कार्तिक मास की पूर्णिमा से सोनपुर का विश्व प्रसिद्ध मेला यहीं लगता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details