बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मढ़ौरा में बने रेल इंजन पर रोजा का नाम लिखने पर नाराज लोगों ने निर्माण कार्य रोका

मढ़ौरा रेल डीजल इंजन फैक्ट्री में रेल इंजन पर मढ़ौरा के बदले रोजा यूपी का नाम होने पर नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने निर्मित होकर निकल रहे रेल इंजन पर मढ़ौरा का नाम लिखने की मांग की.

रेल इंजन

By

Published : Feb 11, 2019, 8:11 PM IST

सारणः मढ़ौरा रेल डीजल इंजन फैक्ट्री में रेल इंजन पर मढ़ौरा के बदले रोजा यूपी का नाम होने पर नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने फैक्ट्री का काम रोक कर जमकर नारेबाजी की.

यह प्रदर्शन स्थानीय मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में किया गया. इनका कहना है कि उन्होंने सारण डीएम को लिखित आवेदन देकर अपनी मांग से अवगत कराया था इसके बावजूद हमारी मांगे पूरी नहीं की गई है. इससे नाराज लोगों ने उग्र आंदोलन किया है.

प्रदर्शन करते स्थानीय लोग

जल्द निर्णय लेने की लगाई गुहार

आंदोलनकारियों मुख्य मांगों में निर्मित होकर निकल रहे रेल इंजन पर मढ़ौरा का नाम लिखने, स्थानीय युवाओं को रेल फैक्ट्री में काम देने, बकाया मुआवजा का शीघ्र भुगतान करने सहित अन्य मांगें हैं. प्रदर्शनकारियों ने इस मुद्दे पर डीएम से न्यायोचित निर्णय करने की गुहार लगायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details