सारण: छपरा में शहीद दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सारण जिलाधिकारी ने लोगों को शपथ भी दिलाई. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi death anniversary) के अवसर पर आयोजित होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन सारण के समाहरणालय परिसर में किया गया. जिलाधिकारी राजेश मीणा और अपर समाहर्ता डॉ गगन के साथ बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश ने किया नमन
इस अवसर पर कुष्ठ दिवस का भी आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने मौके पर सभी लोगों को कुष्ठ रोगियों के प्रति सेवा भाव रखने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम राजेश मीणा ने पुष्प चढ़ाकर गांधी जी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा.