सारण:बिहार के सारण मेंधोखाधड़ी का मामला (Fraud Case in Saran) सामने आया है. जहां पोस्ट ऑफिस का एक एजेंट सैकड़ों लोगों का लाखों रुपये लेकर फरार (Post Office Agent Absconding in Saran) हो गया. मामले के सामने आने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपी एजेंट की तलाश में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 50 IPS अधिकारियों का तबादला, मानव जीत सिंह ढिल्लों बने पटना के SSP
जानकारी के मुताबिक, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ले का रहने वाला धीरज अग्रवाल मुख्य डाकघर में लोगों का खाता खुलवाकर रुपये जमा करवाने का काम करता था. धीरज खाता खोलने के साथ ही निकासी फॉर्म पर खाताधारक से हस्ताक्षर करा लेता था. इसके बाद खाताधारक के खाते से रुपये की निकासी कर लिया करता था. कई दिनों से वह पैसे लेने नहीं आ रहा था तो रिटायर्ड प्रोफेसर ने डाकखाने से इसकी जानकारी ली. जहां उनको पता लगा कि उनके खाते में पैसा नहीं है. इसके बाद उन्होंने अन्य लोगों से एजेंट धीरज के बारे में पूछा तो पता लगा कि वह फरार हो गया है.