बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: ग्रामीणों ने पेश की मिसाल, गरीब बेटी की कराई शादी

तरैया बाजार निवासी विरेंद्र ठाकुर की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी सिवान जिले के नबीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर कोठी गांव निवासी चंद्रेश्वर ठाकुर के पुत्र सोनू ठाकुर के साथ बैंड बाजों के साथ संपन्न कराई गई. विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुई.

गरीब बेटी की शादी
गरीब बेटी की शादी

By

Published : Feb 14, 2020, 5:02 AM IST

सारण: जिले के तरैया प्रखंड के वाईडीबीएस कॉलेज परिसर स्थित बेनीपुरी बाबा के मंदिर में गुरुवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर गरीब बेटी की शादी कराई. यह शादी वैदिक मंत्रोच्चार और मांगलिक गीतों के साथ पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ.

शादी के दौरान जुटे लोग

हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई शादी
जानकारी के अनुसार तरैया बाजार निवासी विरेंद्र ठाकुर की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी सिवान जिले के नबीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर कोठी गांव निवासी चंद्रेश्वर ठाकुर के पुत्र सोनू ठाकुर के साथ तय हुई थी. इसके बाद गांव के लोगों ने बैंड बाजे औ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह को संपन्न कराया. यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई.

पेश है रिपोर्ट

ग्रामीणों ने किया पूरा इंतजाम
मौके पर गांव की महिलाओं के मांगलिक गीतों से मंदिर परिसर गूंज उठा. स्थानीय लोगों ने कन्या और वर पक्ष के लोगों के लिए ठहरने के साथ-साथ नास्ते और खाने का भी इंतजाम किया था. विवाह में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया.

समाजसेवी और व्यवसायियों ने किया सहयोग
इस दौरान तरैया बाजार के स्थानीय व्यवसायी, जनप्रतिनिधि और समाजिक कार्यकर्ताओं ने शादी में सहयोग के साथ अपनी उपस्थिती भी दर्ज कराई. वहीं, इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली के मुखिया सरोज कुमार गिरी सहित सैकड़ों समाजसेवियों ने पहुंचकर यथा संभव सहयोग करते हुए वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details