सारण: जिले के तरैया प्रखंड के वाईडीबीएस कॉलेज परिसर स्थित बेनीपुरी बाबा के मंदिर में गुरुवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर गरीब बेटी की शादी कराई. यह शादी वैदिक मंत्रोच्चार और मांगलिक गीतों के साथ पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ.
हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई शादी
जानकारी के अनुसार तरैया बाजार निवासी विरेंद्र ठाकुर की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी सिवान जिले के नबीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर कोठी गांव निवासी चंद्रेश्वर ठाकुर के पुत्र सोनू ठाकुर के साथ तय हुई थी. इसके बाद गांव के लोगों ने बैंड बाजे औ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह को संपन्न कराया. यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई.