छपरा:बिहार के सारण में शराब तस्करी (Liquor Smuggling in Saran) का अनोखा मामला सामने आया है. जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कम्प्यूटर के सीपीयू के अंदर अंग्रेजी शराब ले कर आते हुए एक निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शिक्षक की बाइक की सीट के नीचे से भी भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार शिक्षक थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी भगवान सिंह का पुत्र जयराम कुमार है. वो महम्मदपुर गांव में गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल का संचालक था.
ये भी पढ़ें-तिरंगे में लिपटे शहीद ASI को दी गयी श्रद्धांजलि, शराब लदी गाड़ी ने ले ली थी जान
CPU बना शराब तस्करी का जरिया:शिक्षक जयराम कुमार ने बताया कि बाइक के अंदर विशेष तहखाना बनाकर और कंप्यूटर के सीपीयू में यूपी से शराब लेकर आता था. इस बात की भनक पुलिस को लग गई. पानापुर पुलिस कई बार उसे रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास कर चुकी थी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह शराब लाने के लिए यूपी गया है. तभी से पुलिस उसके फिराक में थी और गुरुवार को जैसे ही वह शराब से भरी बाइक और कंप्यूटर के सीपीयू को लेकर अपने स्कूल पहुंचा. पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.