सारण: बिहार के सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिलों में हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से पुलिस को हथियार, जिंदा कारतूस मोबाइल और पैसे बरामद हुये है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
कई घटनाओं को अंजाम दिया अंजाम
गिरफ्तार अपराधियों में से गोविंद कुमार और उनके अन्य साथियों ने बीते दिनों सोनपुर में मोटरसाइकिल और नकदी लूट के कई घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसका पुलिस ने उद्भेदन कर दिया. गोविंद कुमार ने अपने अन्य गुर्गों के साथ सबलपुर दियरा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी गांव में तीन लाख बतौर रंगदारी की मांग भी की थी. वहीं मंदिर निर्माणकर्ताओं को अपराधियों ने धमकी भी दिया था कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे तब तक मंदिर निर्माण नहीं करने देंगे.
अपराधियों के पास से बरामद सामान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सोनपुर से गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर ली. साथ ही उन्होंने बताया कि कई जिलों में इन अपराधियों ने हत्या, लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया 5 अपराधी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के 5 अपराधी है. जिनमें हस्तीटोला गांव का गोविंद कुमार, जहांगीरपुर का बंटी, मानुपुर का आकाश कुमार, बरबट्टा का धर्मेन्द्र कुमार और एक अपराधी मुजफ्फरपुर जिले का रौशन कुमार है. जिसके पास से 2 देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, मोबाइल, नकदी, लूट की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है.