सारण: बिहार में लू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हल्की बारिश ने लोगों को थोड़ा सुकून जरुर दिया. लेकिन, गर्मी ने फिर से अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया. जिले में तेज धूप और भीषण गर्मी से एक प्रोफेसर की मौत हो गई.
तेज धूप से हुई मौत
जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में तेज धूप और लू की चपेट में आने से एक प्रोफेसर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त भगवानपुर थानाक्षेत्र स्थित दिलशादपुर निवासी कल्पनाथ सिंह के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर भगवानपुर के राजरौशन सिंह महाविद्यालय में अर्थशास्त्र पढ़ाते थे. सोमवार को प्रोफेसर अपने एक छात्र का फार्म भराने के लिए लोक महाविद्यालय हाफिजपुर आए थे. तभी रास्ते में तेज गर्मी से उनकी मौत हो गई.